MS Dhoni was informed by BCCI about his exclusion from annual Contract List 2020 | वनइंडिया हिंदी

2020-01-17 10

Mahendra Singh Dhoni’s omission from the central contracts list was imminent and he was duly informed before the national selection committee finalised the names, a top BCCI official told PTI on Thursday. If the former skipper makes it to the T20 squad sometime this year, he might be re-inducted on a pro-rata basis even though chances of that are remote. The 38-year-old double World Cup-winning former India captain’s omission from the list was not unexpected as he has not played any international cricket for over six months now.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को BCCI ने अपने नए सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया है...यहां तक कि उन्हें किसी भी ग्रेड में भी शामिल नहीं किया गया है..बोर्ड के इस कदम के बाद से धोनी के संन्यास लेने की अटकलें और तेज हो गई हैं..और सोशल मीडिया पर भी लगातार लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं...हालांकि बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक धोनी को इस बारे में पहले ही बता दिया गया था...रिपोर्ट के अनुसार सिलेक्शन समिति द्वारा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट तैयार करने से पहले धोनी से बात किया गया था...

#MSDhoni #BCCIContractList2020 #BCCI #BCCIContractList